
लखनपुर(गंगा प्रकाश)। फर्जी फ्लिपकार्ट आई डी बनाकर सहकर्मी से ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोधपुर का है जहां पीड़ित विजय कुमार राजवाड़े पिता रामनंदन राजवाड़े उम्र 25 वर्ष जो थाने में शिकायत दर्ज कराया कि स्टेट बैंक का खाता उसके मोबाइल नंबर से लिंक हैं, कुछ दिन पूर्व मोबाइल मे तकनिकी समस्या आने पर जिओ केयर मे दिखाने पर कॉल फॉरवर्ड होने की जानकारी दी गई जिसे बाद मे पीड़ित विजय के द्वारा किसी तरह ठीक कराया गया, इसी दौरान विजय को यह आशंका हुआ की वे ठगी का शिकार हो गया है और जब अपने बैंक खाते को चेक कराया तो उसके खाते से कुल 80162/- रुपये का ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट ऐप के माध्यम से हो चुका था जिसके बाद उसके होश उड़ गए। इसके बाद लखनपुर थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराया ,,वही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी..इस दौरान साइबर सेल की सहायता से तकनिकी साक्ष्य एकत्र कर मामले के संदेही को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी अपना नाम भारत आत्मज मोतीलाल उम्र 23 वर्ष निवासी राजवारपारा लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी पूर्व मे पास के एक व्यक्ति से 3000 रुपये मे 1 नग मोबाइल एवं सिम लिया था, जिस सिम पर आरोपी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर फ्लिपकार्ट ऐप मे अकाउंट बनाकर रखा था, इसी बीच आरोपी अपने सहकर्मी से काम करने के दौरान जान पहचान होने पर उसके फ़ोन मे खाते से जुडा फ़ोन पे का आई. डी पासवर्ड बनाकर दिया था जिसकी जानकारी आरोपी को पूर्व से थी, आरोपी द्वारा आई. डी. पासवर्ड की जानकारी होने पर उसके मोबाइल को मांगकर कॉल फॉरवर्ड कर फ़ोन पे के माध्यम से पेमेंट कर 1 नग एप्पल आईफ़ोन और 1 नग वन प्लस मोबाइल ऑनलाइन आर्डर कर ठगी की घटना कारित करना स्वीकार किया, वही आरोपी के खिलाफ धारा 41 (ए) सी.आर.पी. सी. के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।