
फिंगेश्वरः-आज बुधवार 17 जनवरी को स्वच्छ तीर्थ के अन्तर्गत नगर की अतिप्राचीन नगर की कुल देवी मॉ मौली माता परिसर की साफ सफाई की गई। पूरे मंदिर परिसर में सुबह सुबह बड़ी बड़ी झाडू लेकर एसडीएम धनंजय नेताम, नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सीईओ अजय पटेल, फिंगेश्वर तहसीलदार खुमान धु्रव, नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव, वार्ड क्रं. 03 के पार्षद कमलेश यदु आदि ने मंदिर में झाडू लगाकर कुड़ा करकट इकट्ठा कर नगर पंचायत की कचरा गाड़ी में डाला। मंदिर परिसर में कागज के टुकड़े, पेड़-पौधो की पत्तियॉ, रैपर, पॉलिथीन, पाउच आदि फैले हुए थे। जिसकी साफ सफाई कर परिसर को साफ किया गया। सम्भवतः नगर में पहली बार देखा गया कि नगर के सभी बड़े शासकीय विभाग प्रमुख स्वयं झाडू लेकर सफाई के लिए निकल पड़़े। अधिकारियों ने बताया कि नगर की सभी मंदिरों की इसी प्रकार साफ सफाई की जावेगी। 22 जनवरी रामलला की प्रतिष्ठा के दिन नगर के सभी देवालय साफ सुथरे चकाचक दिखेंगे। 20 जनवरी को विधायक रोहित साहू फिंगेश्वर में पंचकोषी धाम के तीर्थ फणिकेश्वर नाथ देवालय के साफ सफाई हेतु पहुचेंगे। फणिकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में ही स्थित पंच मंदिर, शीतला मंदिर की भी साफ सफाई की जावेगी।