अंचल में दु्रत गति से चल रहा गुटखा, महासमुंद-राजिम के रास्ते लाखों का गुटखा व्यवसाय बना लाखों की अवैध कमाई का श्रेष्ठ साधन, खाद्य एवं पुलिस विभाग की मिलीभगत से ही संभव

गरियाबंद/फिंगेश्वर/छुरा (गंगा प्रकाश)। अंचल में इन दिनों प्रतिदिन लाखों रूपए के प्रतिबंधित एवं नकली गुटके की सप्लाई धड़ल्ले से की जा रही है। पूरे ग्रामीण अंचल के छोटे से बड़े दुकानों सहित गांवो गांवो के पान ठेलों, होटलों, परचुन की दुकानों में बिना किसी रोक-टोक एवं बिना किसी भय के ओपन दुकानों में प्रदर्शन कर जानलेवा प्रतिबंधित गुटका धड़ल्ले से ऊंची दरों में खुलेआम बेचा जा रहा है। इस गैरकानूनी एवं गैर सामाजिक कृत्य से गुटका खाकर नौजवानों का भविष्य तेजी से बरबाद हो रहा है। परंतु पैसे के भुखे लोग अंचल के गांव गांव में घर पहुंच डिलीवरी देकर गुटखे के चलन को बेतहाशा बढ़ा रहे है। ज्ञात हुआ है कि अंचल में चार पहिया वाहनों में भर-भरकर प्रतिदिन महासमुंद-राजिम के रास्ते गुटका बंफर यात्रा अंचल के आसपास के गांवा में बने गोदामों में पहुंचाया जा रहा है। इन गोदामों से ही गुटके का वितरण भारी मुनाफा लेकर अंचल के लगभग प्रत्येक गांवो में सप्लाई होकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। गांवो की सभी पान दुकान, होटल, परचुन दुकानों में धड़ल्ले से टांग टांग कर गुटका बिक रहा है। इस पूरे मामले में फुड विभाग एवं पुलिस की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। 1-2 दिन पूर्व महासमुंद के गुटका व्यापारी के प्रतिष्ठान में 12 सदस्यीय जीएमटी टीम द्वारा कि गई छापेमारी कार्यवाही के तार अंचल के व्यापारियों से जुड़े होने की प्रबल संभावनाओं के चलते जिला प्रशासन से तयशुदा गुटका बेचने वालों के प्रतिष्ठानों में आकस्मिक निरीक्षण से गैरकानूनी ढंग से मनमाने दरों पर क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे गुटका कारोबार पर नियंत्रण किया जाना चाहिए ताकि सरकार की मंशा ने अनुकुल गुटका विक्रय व्यवसाय में सख्ती से नियंत्रण किया जा सके। जानकारी के अनुसार अंचल में नकली गुटका बेचने एवं नकली गुटका बनाने का काम भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसके लिए भारी भरकम महंगी मशीनों का प्रयोग किया जाने की जानकारी मिली है। एक अनुमान के अनुसार महासमुंद-रायपुर के रास्ते अंचल में प्रतिदिन लाखों रूपयों का अवैध एवं नकली गुटका का व्यापार षडयंत्रपूर्वक पूरा नेटवर्क बनाकर किया जा रहा है। इसमें अंचल के नामी-गिनामी लोगों की संलिप्ता की जानकारी सूत्रों ने दी है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार एवं कोर्ट के निर्देशों के बाद भी सरकारी विभागों से मिलीभगत कर भारी मात्रा में गुटका की बिक्री से गांवो में युवाओं के बीच गुटका खाना फैशन बन गया है। इस तरह की गैरकानूनी व्यापारिक गतिविधियों पर तत्काल सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *