
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। आज 22 जनवरी को रामलला के अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ विराजित होने की जन आस्था को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार फिंगेश्वर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने नगर पंचायत सीमा अन्तर्गत पशुवध गृह एवं मास बिक्री की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। इस दिन शराब दुकानें भी राज्य शासन के निर्देशानुसार बंद रहेगी।