
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रहे फिंगेश्वर विकासखण्ड के शिक्षक खोमन सिन्हा को पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महासमुंद लोक सभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू के हाथों विशाल दर्शक दीर्घा की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल एवं जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।