गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। 24 फरवरी से महाशिवरात्रि 8 मार्च तक कुंभ मेला में राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा का आयोजन किया जाना है इस विषय को लेकर 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को दोपहर 1 साहू छात्रावास परिसर में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की आवश्यक बैठक आहूत की गई है। बैठक में समिति के संरक्षक विशेष आमंत्रित सदस्य समस्त पदाधिकारीगण सभी प्रकोष्ठों के संयोजक सहसंयोजक जिला तहसील एवं परिक्षेत्र तथा नगर के पदाधिकारीयो को आमंत्रित किया गया है। विदित हो कि विगत दो वर्षों से राजिम मेला में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा सामाजिक समरसता का मिसाल पेश करते हुए मेले में आए हुए हजारों श्रद्धालु भक्तों को राजिम माता भोग भंडारा में भरपेट भोजन कराया जाता है। इस आयोजन में सर्व समाज के द्वारा भी सहयोग किया जाता है इस संबंध में समिति की आवश्यक बैठक बुलाई गई है समिति के अध्यक्ष लाला साहू महामंत्री रामकुमार साहू ने समस्त पदाधिकारीयों को बैठक में उपस्थित होने की अपील किए हैं।
There is no ads to display, Please add some


