
09 आरोपी सहित नगदी रकम 18360/-रूपये एवं 03 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 1,00,000/- रूपये, कुल जुमला रकम 1,18,360/- जप्त
डोंगरगांव(गंगा प्रकाश)। दिनांक 10.02.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ,शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, इसी तारतम्य मे दिनांक 10.02.2024 को ग्राम आसरा मे झिल्ली बिछाकर फड़ लगाकर 52 पत्ती ताश के पन्नो पर रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ नामक खेल खेला जा रहा है , पता चलने पर तत्काल थाना प्रभारी थाना डोंगरगांव द्वारा टीम गठित कर नदी किनारे , ग्राम आसरा पर चल रहे जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही कर कुल 09 जुआरियान 1.ऋषि केश उर्फ राहुल वैष्णव पिता राकेश वैष्णव, उम्र- 24 साल, 2- गुलशन जगने पिता रामदीन जगने , उम्र- 24 साल, 3- नीलेश्वर साहू पिता चंद्रभान साहू उम्र- 21 साल, 4- लिलहार सहारे पिता रामबिलास सहारे , 39 साल, 5- चेंतन साहू पिता परमानंद साहू उम्र- 27 साल , 6- पुनाराम पिता कौशल साहू उम्र- 28 साल, 7- गुलशन साहू पिता भुषन साहू , उम्र- 22 साल साकिनान ग्राम आसरा, 8- किशोर यादव पिता चैतराम यादव , उम्र-22 साल, 9- चंदन साहू पिता बिरबल साहू उम्र- 36 साल, दोनो निवासी ग्राम कोकपुर थाना डोंगरगावं , जिला राजनांदगांव,छ0ग0, को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके पास व फड़ से कुल 18360/- रूपये , 01 नग बैठने लायक झिल्ली , 01 बंडल 52 पत्ती ताश , 03 नग मोटर सायकल कीमती 1,00,000 /- रूपये कुल जुमला रकम 1,18,360/- रूपये को जप्त कर आरोपियान जुआरियों को जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिर0 किया गया है । रेडकार्यवाही मे सउनि विजय साहू,सउनि देवकुमार रावटे , प्र0आर0 भुपेन्द्र कौचें, आरक्षक चंद्रपाल, सत्येन्द्र डहरे , जितेश साहू , आशाराम , कौशल सुधाकर , महतसिंह ,धर्मेन्द्र मांडले , राकेश कुमार साहू , बीरेन्द्र कुमार , त्रिलोकी ध्रुव , चालक जामेन्द्र वर्मा , का विशेष योगदान रहा । संदिग्ध गतिविधियों पर थाना डोंगरगांव की कार्यवाही जारी रहेगी ।