गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। नगर में आदिवासी धु्रव गोड़ समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण आज रविवार 11 फरवरी को सांसद चुन्नीलाल साहू ने सामाजिक जनों, गणमान्य अतिथियों एवं काफी संख्या में उपस्थित आमंत्रित जनों, युवाओं, महिलाओं की उपस्थिति में काफी उत्साह एवं उमंग के माहौल में फीता काटकर पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के अध्यक्ष आनंद मरई, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता भागवत हरित, पार्षद मंजू हरित, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल सोनकर, राजू साहू, महावीर यादव, संतोषी श्रीवास्तव, पद्मा यदु, सीमा ठाकुर, खल्लारी भाजपा मंडल के अध्यक्ष धरम दीवान, समाज के संरक्षक संतराम धु्रव, उपाध्यक्ष महेश नेताम, सचिव डोमार सिंह नेताम, कोषाध्यक्ष कुलंजन धु्रव मंच पर अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि इस भवन के बन जाने से नगर एवं आसपास के आदिवासी भाई बहनों को सामाजिक कार्य करने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने आदिवासी समाज के लिए कहा कि यह समाज सबको लेकर चलने वाला समाज है आजादी की लड़ाई में भी आदिवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान है। सांसद साहू ने कहा कि भविष्य में भी जब भी समाज को मेरी जरूरत पड़ेगी वे मुझे बेझिझक संपर्क कर अपनी समस्याओं से अज्ञात करायें। सभा को वरिष्ठ भाजपा नेता भागवत हरित ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक खुमान सिंह धु्रव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में नागरिक सहित, समाज के महिला पुरूष युवाओं के साथ साथ गैंदराम नेताम, संतराम छैदईहा, लखन लाल नेताम, बिसौहा कुंजाम, नरेश कुमार छैदईहा, रमेन्द्र कुमार नेताम, संतोष कुमार छैदईहा, मोहन मरई, घनश्याम धु्रव, हिरामन नेताम, सुंदर छैदईहा, बिशाल छैदईहा, श्यामलाल धु्रव, अरूण नेताम, भागवत पोडेटी, टकेश्वर छैदईहा, दिलीप मरई, गोपाल मरई, राजेन्द्र छैदईहा, दीपक धु्रव, भगवानी नेताम, सुमेर छैदईहा, छबिराम नेताम, रमेश कुमार मरई, नेतराम मरई, कमल नेताम, रामकुमार मरकाम, दशरथ मरई, प्रेमुराम नेताम आदि उपस्थित थे। प्रारंभ में यहां पहुंचने पर सांसद चुन्नीलाल साहू सहित अतिथियों के पहुंचने पर बाजे गाजे, आदिवासी नृत्य एवं फटाखों की धमक के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने पूजा अर्चना कर भवन का फीता काटकर भवन में प्रवेश किया। सांसद सहित सभी अतिथियों पूरे भवन का घूम घूमकर अवलोकन भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि इस भवन के बन जाने से नगर एवं आसपास के आदिवासी भाई बहनों को सामाजिक कार्य करने में काफी सुविधा होगी। आदिवासी धु्रव गोड़ समाज फिंगेश्वर सर्कल के अध्यक्ष अनंद मरई ने सांसद चुन्नीलाल साहू से भवन के सामने ग्राउण्ड में टीना शेड हेतु 20 लाख रूपए की मांग की।
There is no ads to display, Please add some


