गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। सोमवार 19 फरवरी को नगर पंचायत फिंगेश्वर के विकसीत भारत संकल्प शिविर को द्वितीय चरण का आयोजन रखा गया है। नगर पंचायत फिंगेश्वर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि छ.ग. शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित अनेक तरह की जनहितकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा हितग्राहियों के मध्य जागरूकता विकसीत करने के उद्देश्य से विकसीत भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण कार्यक्रम आज शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल फिंगेश्वर में दोपहर 01 बजे से रखा गया है। श्री मिश्रा ने नागरिकों से शिविर में भाग लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानने एवं अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। शिविर में महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के आवेदन भी लिए जाएंगे।
There is no ads to display, Please add some


