गरियाबंद/छुरा (गंगा प्रकाश)। देशभर में आज यानी कि 3 मार्च को पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो ड्रॉप पिलाया जा रहा है। पल्स पोलियो अभियान के दौरान देश भर में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जा रही है। ग्राम पंचायत मुड़ागांव के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों व चौक चौराहों पर पोलियो की दवा बच्चों को फ्री में पिलाई गई। पल्स पोलियो भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को पोलियो वायरस के खिलाफ टीका लगाकर पोलियो माइलाइटिस(पोलियो) को खत्म करने के लिए स्थापित एक टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। इस दौरान श्रीमती पी.हलधर RHO, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गंगाबाई, शीतल ध्रुव, देवकुंवर, मितानिन दुलारीबाई ध्रुव, मोतीम, कौसिल्या, आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता रेखराम ध्रुव, योगेंद्र, जीवराखन, बिरझू और नन्हे बच्चे व ग्रामीण उपस्थित रहा। रेखराम ध्रुव ने सभी से कहा कि अपने अपने बच्चे को पोलियो ड्रॉप जरुर पिलाए।पोलियो ड्रॉप ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस अभियान में जुड़ने व अपने बच्चों को जरूर दो बूंद जिंदगी की पिलाने अपील की ।
There is no ads to display, Please add some


