
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना के चलते आज नगर पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष एवं सीएमओ के आदेशानुसार नगर पंचायत अन्तर्गत सभी राशन दुकानों में शिविर लगाकर नए राशनकार्ड का वितरण किया गया। सुबह से ही राशन दुकानों में महिलाओं की लाईन लग गई। दिनभर नए राशनकार्ड बांटे गए। नगर पंचायत में राशन कार्डो की जानकारी देते हुए नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत में कुल राशनकार्ड 2954 सत्यापित राशनकार्ड 2615 एवं पीडीएफ प्राप्त राशनकार्डो की संख्या 2528 है। नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के पूर्व आज सभी राशन दुकानों में शिविर लगाकर अधिकांश नागरिकों को राशनकार्ड का वितरण किया गया।