

छुरा (गंगा प्रकाश)। राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ में शत प्रतिशत साक्षर करने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की योजना चलाई जा रही है। शासन के आदेशानुसार उल्लास नव भारत कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला छुरा में आयोजित की गई। साक्षरता परीक्षा 2024 में 11 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एडीपीओ बुद्धविलास सिंह, ब्लाक डीपीओ किशन धीतेश एवं संकुल समन्वयक शंकर लाल यदु द्वारा परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए प्रधानपाठक निर्भय राम ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षक मुरारी राम देवांगन द्वारा गोपनीयता के साथ संचालन की समुचित व्यवस्था किया गया था। शिक्षक उमेश कुमार ढीढी, सुशील कुमार पांडे, चंद्रभुषण निषाद, करूणा वर्मा, अर्जुन धनंजय सिन्हा और पीली बाई द्वारा परीक्षा आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। राधा बाई, टंकेश्वरी ध्रुव, अहिल्या, कुमारी बाई, दुलारी बाई, समारू राम, पीला बाई, सोहन बाई, जया बाई, मंशा राम, द्रोपती बाई ने साक्षरता परीक्षा दिलाया।