सिर्रीकला में त्रि दिवसीय संगीतमय श्री रामचरित मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया गया

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। श्री सिद्धेश्वर नाथ युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से सिर्रीकला में त्रि दिवसीय संगीतमय श्री रामचरित मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिले के ख्यातिनाम 24 मंडली शामिल हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व ग्रामवासियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। ग्राम पुरोहित पं.जगमोहन शर्मा द्वारा कलश स्थापना एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से पूरा ग्राम भक्तिमय हो रामरंग में सराबोर हो गया, रामजन्म, जानकी विवाह, शिव सती संवाद, अहिल्या उद्धार, बालि सुग्रीव युद्ध, हनुमान द्वारा लंका दहन एवं रावण वध इत्यादि अनेक मार्मिक प्रसंगों पर व्याख्याकार के व्याख्यानसे श्रोता मंत्र मुग्ध होकर जय श्री राम के जयघोष कर रहे थे। कार्यक्रम के समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू, महासमुन्द लोक सभा के भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, जनपद सभापति अर्चना दिलीप साहू, सरपंच सरोजनी मोहन साहू, अशोक शीतल राजपूत, रामुराम साहू, रामकुमार, राजू साहू, मनीष हरित, तुलाराम आदि शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में श्री सिद्धेश्वर नाथ युवा समिति के अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राकेश, सचिव दुलार साहू, उमेश साहू, टिकेश साहू, अमरनाथ, संजय शर्मा, मधु तिवारी, ठाकुर राम यादव, डीगू साहू, सोहन, जीतू मेघनाथ, सतीश उमेश, सोमन, उत्तम, बृजलाल नारायण, संतोष, खुमान, तोरण, जागेश्वर, बोला, तारा, संतराम, माणिक, चम्मन, गुलाब, दानीराम, मुन्ना, शीतल, पुरुषोत्तम, मदन, जगदीश प्रसाद, भैया राम, हिराधरा, नानिक, पुनुराम, पदुम, हेतुराम, भारत साहू का योगदान रहा। कार्यक्रम के संयोजक महेन्द्र सिंह ठाकुर, मंच संचालक के एस धु्रव रहे आभार प्रदर्शन दीपक राज तेली ने किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *