पति ने पत्नी को दी खौफनाक मौत, बच्चों के सामने किया हत्या

बलौदाबाजार(गंगा प्रकाश)। बलौदाबाजार जिले में चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी के सिर पर लोटा से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पत्नी के सिर पर लगातार इतने बार किए की उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी ने बच्चों के सामने वारताद को अंजाम दिया। पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव का है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार की रात जब आरोपी पति परमेश्वर केंवट मजदूरी कर UP से लौटा, तो रविवार की रात पत्नी चंद्रवती केवट से विवाद करने लगा। उसके चरित्र को लेकर उलूल जुलूल बाते करने लगा।

बात इतनी बढ़ गई की कांस लोटा से हमला कर दिया। वारदात के बाद परिजन और आसपास के लोगों को मामले की भनक लगी, तो पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए कसडोल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घर में महिला की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। सिर में गंभीर चोट के निशान थे। खून ज्यादा बह जाने की वजह से मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पति दिमागी रूप से कमजोर है। आरोपी के 2 बच्चे हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *