गरियाबंद/छुरा/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)।जैसे जैसे मतदान दिवस 26 अप्रैल नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे यहॉ प्रचार के लिए बड़े नेताओं के जनसंपर्क एवं आमसभा करने का कार्यक्रम बन रहा है। कल मंगलवार 16 अप्रैल को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा गरियाबंद जिले के छुरा नगर,ग्राम खड़मा और फिंगेश्वर विकासखंड के बेलर एवं कोपरा में आमसभा एवं जनसंपर्क करेंगे। प्राप्त समाचार के अनुसार श्री शर्मा दोपहर ग्राम खड़मा 12.30,छुरा पंचायत के सामने 1.30 उसके बाद 03 बजे बेलर एवं शाम 4ः30 बजे कोपरा में जनसभा एवं जनसंपर्क कर भाजपा के महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के पक्ष में मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे। इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू विशेश रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहेंगे।
There is no ads to display, Please add some



