
मुंगेली । संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 19 मई 2024 को मुंगेली जिले में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। इस सत्संग में उन्होंने समाज के सुधार पर जोर दिया और बताया कि सच्चे सतगुरु के सत्संग से ही मानव को सच्ची साधना और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने आधुनिक समाज में व्याप्त विकारों जैसे चोरी, नशा, दहेज, रिश्वत आदि के निवारण पर जोर दिया। संत रामपाल जी महाराज जी ने रक्तदान को महादान बताते हुए, समाज सेवा के अन्य कार्यों के साथ-साथ रक्तदान महाअभियान के महत्व को भी रेखांकित किया। उनकी पुस्तकें जैसे ‘ज्ञान गंगा’, ‘जीने की राह’, और ‘गीता तेरा ज्ञान अमृत’ के प्रचार के माध्यम से वे तत्व ज्ञान को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि समाज इस ज्ञान को समझे और मानव जीवन की कीमत को पहचाने। सत्संग में उन्होंने कहा कि ज्ञान ही वह प्रकाश है जो हमारे आत्मा को निर्मल करता है और समाज को विषय विकारों से मुक्त कर सुखद समाज का निर्माण करने में सहायक होता है। उन्होंने कबीर साहेब के तत्व ज्ञान को सर्वोच्च बताया और लोगों से इसे ग्रहण करने और अपने मानव जीवन का कल्याण करने का आह्वान किया। सत्संग में विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रोतागण और सेवादार,तरुण भास्कर, मुरली गबेल,विश्वनाथ साहू, प्रमोद भास्कर, नेतराम गबेल , दीपक गबेल, हेमू साहू आकाश भास्कर , मनोज साहू, धनसाय दास, संजय दास, संगीता साहू,थानेश्वरी गबेल , चंद्रवती गबेल, पुष्पा साहू, मंदाकनी साहू आदि उपस्थित थे