मैनपुर (गंगा प्रकाश) । ब्लॉक काँग्रेस कमेटी मैनपुर के तत्वाधान में भारत जोड़ो पदयात्रा अभियान के दुसरे दिन मैनपुर मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जीडार से यात्रा प्रारंभ हुई। बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनो ने पूरे उत्साह व एकजुटता के साथ जयघोष लगाते हुए आगे बढ़ते हुए अपनी ताकत दिखाई। और छत्तीसगढ़ सरकार की लोकहित उपलब्धियों को जन जन को बताते हुए जीडार से प्रारंभ हुई यह पदयात्रा तुहामेटा कोनारी जाड़ापदर नवमुड़ा से मैनपुर के लिए आगे बढ़ी व मैनपुर में समाप्त हुई।
गुरुवार को आज दूसरे दिन विभिन्न ग्रामो के चौक-चौराहे व गलियों का भ्रमण करते हुए पदयात्रा आगे बढ़ी। बीच-बीच मे सभा को संबोधित करते हुए पदयात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेसजनो ने केंद्र सरकार की ग़लत नितियों को उजागर करते हुए, मंहगाई, बेरोजग़ारी और बदहाल आर्थिक स्थिति के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इसी तरह भूपेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का वर्णन कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियो का वर्णन किया।
There is no ads to display, Please add some



