मैनपुर ब्लॉक में तीसरे दिन भी उत्साह के साथ जारी रही कांग्रेस की पदयात्रा

मैनपुर (गंगा प्रकाश) :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित आजादी गौरव पदयात्रा मैनपुर ब्लॉक में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा उत्साहपूर्वक तीसरे दिन भी जारी रही। तीसरे दिन की पदयात्रा जिड़ार में ग्राम पंचायत भवन के सामने श्रमदान करके शुरू हुई। ततपश्चात शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे चंदन सिंह कपिल के परिवार का सम्मान के पश्चात चिहरापारा में स्थित शनि मंदिर में काफिले के साथ पूजा पाठ के बाद जाड़ापदर पहुंची जहाँ पदयात्रियों का उत्साहपूर्वक स्वागत ग्रामवासियों द्वारा किया गया उसके बाद नाउमुड़ा होते हुए ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर में सभा के रूप में समापन हुआ। 9अगस्त से शुरू हुई उक्त पदयात्रा 14 अगस्त तक चलेगी।जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा आजादी की गौरवगाथा का बखान किया जा रहा है।  तीसरे दिन की पदयात्रा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के प्रभारी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में शुरू हुई जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा थामे यात्रा में चलते हुए जयकारे लगाए।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर मौजूदा केंद्र सरकार की नाकामी गिनाई और शहीदों को याद किया तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान कर आजादी के योद्धाओं को नमन किया।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए गौरव यात्रा निकाली जा रही है जिसके लिए हम सभी कांग्रेसजन एकता के साथ पदयात्रा में चल रहे हैं। सभा का आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत ने किया। इस अवसर पर नेहाल नेताम,नँजिब बेग उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर,प्रियंका कपिल महिला कांग्रेस अध्यक्ष, गूँजेश कपिल युवा कांग्रेस नेता,रूपेश मसीह,जगदीश जगत,रामकृष्ण ध्रुव शहर अध्यक्ष,भुवन यादव,तुलसी नागेश,खेलन साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,देवसिंह नेताम,कुशल कुमार,वीरेंद्र कुमार जगत, डाकेश्वर नेगी जनपद सदस्य,रूपेंद्र सोम, तीव कुमार सोनी,विनीत बाघमार ,दुलेश्वरी नागेश सरपंच जिड़ार,गैन्दू यादव, हीरालाल ध्रुव,रामसिंह विश्वकर्मा, राजेंद्र सोनवानी, भगवती,जगमोती बाई,लीलाबाई, पुस्त्तम मांझी सरपंच अमाड़, भानु प्रताप सिन्हा उपसरपंच जांगड़ा,हेमंत नेताम सरपंच जांगड़ा,नितेश बंजारा, रामसिंह नागेश, गंगा राम जगत,शान्तु राम यादव,हरचन्द ध्रुव, सुखचंद ,राज बघेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *