बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद विरोधी शपथ दिलायी । इस मौके पर पर अपर कलेक्टर श गुड्डू लाल जगत,डॉ.अनिल बाजपेयी, सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी आतंकवाद विरोधी शपथ ली।
आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रहे कष्टों, हिंसा एवं आतंक से राष्ट्रीय हितों पर प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों को अवगत कराने, विशेष रूप से युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने के उद्ेश्य से राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष 21 मई को पूरे राज्य में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।
There is no ads to display, Please add some




