दिव्यांग बालिकाओं को मिलेगी निःशुल्क आवासीय शिक्षा


मुंगेली । श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को विशेष विद्यालय धमतरी में कक्षा पहली से 10वीं तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा दिया जा रहा है। वर्तमान सत्र से 11वीं एवं 12वीं की बालिकाओं को भी निःशुल्क आवासीय शिक्षा का लाभ दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक शारदा जायसवाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 06 से 14 वर्ष की श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को कक्षा पहली से नौवीं एवं 16 वर्ष की श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को जन्म प्रमाण पत्र, विशिष्ट पहचान पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, 10 नग पासपोर्ट फोटो, ब्लड ग्रुप, बैंक पासबुक, राशनकार्ड, पहचान का निशान, सिकलसेल या अन्य बीमारी की जानकारी और अध्ययनरत होने पर स्थानांतरण प्रमाण तथा पिछली कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधीक्षक श्रीमती उमा देवागंन 7869582318, 6266085335 एवं शाला प्रवेश प्रभारी  बसंत कुमार साहू 8962930574 से सम्पर्क किया जा सकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *