
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद विकासखंड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पिपरछेड़ी में प्राचार्य व नोडल अधिकारी बसंत त्रिवेदी एवं व्याख्याता ओम प्रकाश वर्मा के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार राज्य के समस्त प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी सालों में अध्ययन कर रहे बच्चों को गणित एवं विज्ञान विषय के कक्षा शिक्षण के दौरान दी जा रही औपचारिक शिक्षा को उसके व्यवहारिक पक्ष की ओर ले कर जाने, गणित एवं विज्ञान विषय को रुचिकर बनाने, प्रायोगिक शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विज्ञान और गणित के प्रति गणितीय कौशल/वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित करने और बच्चों में वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए जिज्ञासा, नवाचार और रचनात्मकता की भावना को प्रेरित करने के उद्देश्य से इस क्लब का गठन किया गया। इस क्लब के लिए कक्षा 12वीं की छात्रा थनेश्वरी नेताम को अध्यक्ष, नवीन वस्त्राकर को उपाध्यक्ष, कुमारी गरिमा दीवान को सचिव, कुलेश्वर को कोषाध्यक्ष, भावेश यादव को मीडिया प्रभारी व सक्रिय सदस्य के रूप में कक्षा 10वीं से मोनेश कुमार साहू , रितु ठाकुर एवं कक्षा 9वी से अनुष्का दीवान का चयन किया गया । इस क्लब के गठन में विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षक हेमंत कुमार दाऊ, व्याख्याता श्रीमती नूतन साहू श्रीमती योगेश्वरी यादव की विशेष योगदान रहा इस गठन पर ग्राम के सरपंच गैंदलाल दीवान सहित अन्य पालक सदस्यों की उपस्थिति रही।