रक्तदान महादान है हर मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए,रक्तदान कर हम दूसरों की जान बचा सकते हैं –रश्मि सिंह ठाकुर।
राजेश सोनी
तखतपुर (गंगा प्रकाश)। भारत देश में जहां आजादी की अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है वही स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों,सिकलसेल,थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर एवम हंसवाहिनी ब्लड बैंक बिलासपुर की सहायता से श्रीवास भवन ब्लॉक रोड तखतपुर में विशाल रक्तदान शिविर एवं निशुल्क खून जांच परीक्षण शिविर लगाया गया।
इस दौरान शिविर में क्षेत्रीय विधायक रश्मि सिंह ठाकुर उपस्थित रही। मुख्य अतिथि रश्मि सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है हर मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए,रक्तदान कर हम दूसरों की जान बचा सकते हैं। हर तीन महीने बाद रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान से जहां हम किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाने में सहायता करते हैं। वहीं नियमित रक्तदाता को भी कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
उन्होंने आगे बताया कि जिस दिन हर व्यक्ति रक्तदान करने लगेगा उस दिन खून की कमी के कारण देश में एक भी जान नहीं जाएगी, क्योंकि अधिकतर लोगों की जान समय पर रक्त ना मिलने के कारण जाती है।
आज शिविर में 68 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में जमा किए। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास,मनोज कश्यप, आकाश यादव एवं संदीप यादव की अगुवाई में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। समिति द्वारा सभी रक्तवीरों को मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी सहित आकाश यादव, संदीप यादव, दुष्यंत साहू, कैलाश धुरी, ओम प्रकाश जायसवाल, मनोज जायसवाल, रमेश साहू आदि शामिल रहें।
There is no ads to display, Please add some



