गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर के प्रकृति मित्र ग्रुप द्वारा नवीन हाट बाजार परिसर में विभिन्न प्रजातियों के अनेक वृक्ष लगाए गए। आज के दिन पर्यावरण के बारे में जनसामान्य का ध्यान आकर्षित करने कार्यक्रम में प्रातः 8 बजे राजिम विधायक रोहित साहू पहूंचे। उन्हें अपने बीच पाकर युवाओं का उत्साह द्धिगुणीत हो गया। परिसर में पौधा लगाते विधायक ने उपस्थित जनों को पर्यावरण के साथ वृक्षों का महत्व एवं आवश्यकता बताते हुए कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 5 पौधा तो लगाना ही चाहिए साथ ही उनकी सुरक्षा एवं वृक्ष पौध को पेड़ बनाने की महति जिम्मेदारी भी पूरी ईमानदारी से पूरी करनी चाहिए।

इन दिनों पूरे विश्व में बढ़ती गर्मी एवं पर्यावरण के अभाव से मानव जीवन दूभर होता जा रहा है। कार्यक्रम में प्रकृति मित्र गु्रप के युवाओं के साथ साथ जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सीईओ अजय पटेल, फिंगेश्वर वनपरिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी तरूण तिवारी, मनीष वर्मा, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, भाजपा नेता भागवत हरित, राजू साहू, मनीष हरित, कांग्रेस नेता हरिशंकर श्रीवास्तव, महेन्द्र ठाकुर, दूजलाल बंजारे, वैभव सोनी, रोशन लाल साहू प्रकृति मित्र ग्रु्रप के धनंजय हरित, मनोज सोनकर, गौराम निषाद, पिंकेश श्रीवास, मुकेश साहू, वैभव थदानी, श्रीमती संतोषी श्रीवास्तव, पद्मा यदु, सीमा ठाकुर, लक्ष्मी श्रीवास्तव, उमा टांडेकर सहित काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


