पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता – टीआई भास्कर शर्मा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा (गंगा प्रकाश)।  जिले के थाना नवागढ़  की कमान सम्हालने पर आज राष्ट्रीय समाचार प्रसारण केन्द्र के संवाददाताओं सहित अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप बेल्ट विजेता एवं छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रेसलर प्रतीक तिवारी “द लायन” ने थाना में सप्रेम भेंट मुलाकात कर निरीक्षक भास्कर शर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। अभिवादन स्वीकार करने के बाद निरीक्षक शर्मा ने रेसलर प्रतीक तिवारी का कुशलक्षेम पूछा और उनके रेसलिंग क्षेत्र में जाने की प्रेरणा, उनके प्रशिक्षण और विभिन्न राज्यों एवं देशों के साथ उनके द्वारा खेले गये मौत के मुकाबला का अनुभव और परिणाम जाना। थाना प्रभारी ने रेसलर को प्रदेश और देश का स्टार बताते हुये मौत के मुकाबले में मिली जीत की बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि रेसलर प्रतीक तिवारी नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मां शंवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा ( महंत) के मूल निवासी हैं। इन्होंने द ग्रेट खली के चंडीगढ़ पंजाब स्थित प्रशिक्षण केंद्र में चार वर्षों तक कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर मौत के मुकाबले में देश – विदेश के रेसलरों का छक्का छुड़ाकर अपने गांव के साथ ही साथ देश और प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पुलिस विभाग द्वारा  कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिये निरीक्षक शर्मा का जशपुर से नवागढ़ तबादला किया गया है। थाना परिसर में अपने संक्षिप्त मुलाकात के दौरान नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने विशेष चर्चा में अरविन्द तिवारी से कहा कि क्षेत्र में जुआ और सट्टा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पीड़ितों को न्याय दिलाने उनकी पहली प्राथमिकता होगी। निरीक्षक शर्मा ने कहा कि थाना परिसर में वे गरीब एवं पीड़ितों की समस्या सुनने के लिये हमेशा उपस्थित रहते हैं और पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा उनका प्रयास रहता है कि गरीब और पीड़ित व्यक्ति को थाना स्तर से ही न्याय मिल जाये क्योंकि थाना में आने वाले हर पीड़ित व्यक्ति को यही लगता है कि थाने से हमें न्याय मिल जाये और उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाना ना पड़े। क्योंकि थाना नजदीक है जहाँ आने पर न्याय मिल जाये तो गरीब व्यक्ति के लिये इससे ज्यादा और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि उनका बेहतर पुलिसिंग करने का प्रयास  रहेगा। अंत में नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधो में अंकुश लगाना , अवैध शराब – जुआ – सट्टे पर कार्रवाई करना , थाना आने वाले पीड़ितों का समस्या सुनते हुये रिपोर्ट दर्ज कर न्याय दिलाना , न्यायालय से जारी स्थाई वारंटियों की धरपकड़ कर न्यायालय में पेश करना , क्षेत्र में पुलिस के प्रति अच्छा माहौल बनाना , थाना क्षेत्रों में  यातायात व्यवस्था को अच्छे तरीके से सुचारू करना , एक्सीडेंट स्पॉट को चिन्हांकित कर हल निकालना ये सभी मेरी जिम्मेदारी रहेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *