रायगढ़ (गंगा प्रकाश)। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा छाल खरसिया और धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है। कई वीडियो रेत मे विचरण करने के साथ कुरकुट नदी मे पतंग के सामने आ रहे हैं यहां तक तो सब सही है हांथीयो ने गांव की तरफ रुख करना इंसानों के लिए ज्यादा खतरनाक हो रहा है, 2 से 3 दिन पहले देहरीडीह गांव में घुस गए वे जिन लोगों की जान पर बन आई थी, आज देखने को मिला। यहां हाथी खाने की तलाश में एडुकला के सरकारी राशन दुकान में घुस गए।
हाथियों ने दुकान का चैनल गेट और शटर तोड़ कर अंदर रख चावल को काफी नुकसान पहुचाया। राशन दुकान मे जमकर उत्पात मचाया गया है।
There is no ads to display, Please add some




