
मुंगेली । जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत विभिन्न कोर्सों में निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 05 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि 14 से 45 वर्ष के युवाओं को जल मित्र, इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक साल्यूसन, कॉरपेट वीवर, इमरजेंसी मेडिकल इलेक्ट्रीशियन बेसिक, वुडन टॉय मेकर, सैरेमिक एण्ड टेराकोटा टॉय मेकर, जूट प्रोडक्ट स्टिचिंग आपरेटर और फ्रूट पल्प प्रोसेसिंग टेक्नीशियन में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आवेदन सहित अन्य जानकारी के लिए कार्यालय, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर मुंगेली से सम्पर्क किया जा सकता है।