प्रधानमंत्री जनमन योजना बना पिछड़े आदिवासी क्षेत्रों के लिए वरदान
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले में एक करोड़ पांच लाख 21 हजार रूपये की लागत से 09 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण किया जायेगा। जिसमें प्रधानमंत्री जनमन योजना अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गरियाबंद के 02 आंगनबाड़ी भवन उर्तुली नयापारा एवं भेजराडीही उपरपारा तथा मैनपुर के 07 आंगनबाड़ी भवन जिनमें खसेरपारा, छोटेगोबरा, भालुचआ, पानीगांव अन्तर्गत हरिजनपारा, कोतराडोंगरी, कुहीमाल एवं गोलमाल के लिए स्वीकृति लिया गया है। प्रत्येक आंगनबाड़ी भवन के लिए 11 लाख 69 हजार रूपये के लागत से बनाया जायेगा। इस प्रकार कुल 1 करोड़ 5 लाख 21 हजार रूपये की स्वीकृति कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के द्वारा उक्त भवनों की स्वीकृति महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रदाय की है। तथा उन्हें आगमी 03 माह के भीतर निर्माण कराने के निर्देश दिये गये। शासन के उक्त निर्णय से जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में लोगों में खुशी का माहौल है।
There is no ads to display, Please add some



