अंबागढ़ चौकी नगर बंद को लिया व्यापारी संघ ने वापस
दो सितंबर जिला उद्घाटन मोहला में बढ़चढकर लेंगे हिस्सा
हरदीप छाबड़ा
अंबागढ़ चौकी(गंगा प्रकाश)-जिला उद्घाटन कार्यक्रम मोहला में, चौकी के व्यापारी संघ के द्वारा तथाकथित मांगो को लेकर नगर बंद का आह्वान किया गया था।
चूंकि व्यापारी संघ के पदाधिकारी संजय लाटा के नेतृत्व में विधायक निवास में मिलने पहुंचे, विधायक इन्द्रशाह मंडावी से चर्चा उपरांत चौकी नगर बंद आह्वान को वापस लिया गया एवम सुदूर वनांचल को मिले जिला के सौगात का खुशियां मनाकर, कार्यक्रम में बढ़चढ़ हिस्सा लेने का निर्णय लिए है।व्यापारी संघ अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष सजंय लाटा ने बताया कि अधिकारियों एवं संसदीय सचिव के सन्तोष जनक जवाब और आस्वासन के बाद हमने ये फैसला लिया कि शुक्रवार को नगर बन्द का फैसला वापस लिया जाता है।
There is no ads to display, Please add some


