
मैनपुर (गंगा प्रकाश)। विकासखण्ड-मैनुपर अंतर्गत,गुरुवार को उपस्वास्थ्य केन्द्र मैनपुरकला के महुआभाटा में दस्त फैलने की सूचना मिली थी। जिसके पश्चात् जिला एवं विकासखण्ड स्तर के चिकित्सकीय दल द्वारा प्रभावित ग्राम का निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्रामीणों में उल्टी दस्त अचानक बड़ जाने के पश्चात् 10 ग्रामीणों में दस्त होने की पहचान हुई। जिसमें 06 मरीजो को जिला अस्पताल गरियाबंद तथा 04 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है .वर्तमान में सभी 10 मरीजों की स्थिति समान्य है ।तथा स्थिति नियंत्रण में है. सीएमएचओ डॉ एन आर नवरत्न ने बताया कि प्रभावित ग्राम मैनपुरकला में घर-घर भ्रमण एवं स्वास्थ्य शिविर लगा कर जांच किया जा रहा है एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया जा रहा है।