गुमगराकला में “अंगना मा शिक्षा” कार्यक्रम संकुल स्तरीय पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया

सितेश सिरदार लखनपुर :– बच्चों के शिक्षा स्तर में बेहतर प्रदर्शन एवं लगातार सुधार किए जाने हेतु शिक्षा विभाग के द्वारा नई-नई तकनीक का उपयोग कर शिक्षा में सुधार करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय, एबीईओ एवं बीआरसी के मार्गदर्शन में संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य श्यामलाल महंत, तथा संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता के नेतृत्व में संकुल स्तरीय पढ़ई तिहार, अंगना मां शिक्षा का आयोजन ग्राम पंचायत सरपंच लोकनाथ उर्रे एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में गुमगराकला संकुल एवं गुमगरा खुर्द संकुल के विभिन्न प्राथमिक शाला का संयुक्त कार्यक्रम आयोजन किया गया इस आयोजन में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ की गई इस दौरान गांव के अधिक से अधिक महिलाए भी हिस्सा लिए वहीं अंगना में शिक्षा कार्यक्रम में विभिन्न प्राथमिक शाला से आए हुए शिक्षिकाओं एवं शिक्षक के द्वारा उपस्थित अतिथियों को अंगना मा शिक्षा अर्थात घर में भी बच्चों को शिक्षित करने हेतु विभिन्न तरीके के बारे में शिक्षकों के द्वारा बतलाया गया, वही कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के बीच उपस्थित अभिभावकों को भी उसे कार्यक्रम में हिस्सा लेकर के उन्हें भी उनके बारे में जानकारी प्रत्यक्ष रूप से दिए जहां प्राथमिक स्तर के बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार किए जाने हेतु स्कूल ही नहीं घर पर किस प्रकार से उनका शारीरिक, मानसिक विकास पर हर जगह कार्य किया जा सकता है इसके बारे में सूक्ष्म तरीके से एवं सरल ढंग से शिक्षकों के द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं महिलाओं को जानकारी दिया गया

वहीं उपस्थित अतिथियों ने अभिभावकों से बच्चों को रोज स्कूल भेजने सहित शिक्षा स्तर में सुधार किए जाने हेतु सबका समन्वय जरूरी है इसके बारे में भी विशेष बातें कही गई
वहीं उपस्थित अतिथियों ने भी शिक्षा स्तर में सुधार किए जाने हेतु अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच का जो समन्वय है वह निरंतर बरकरार रखे जाने हेतु अपना योगदान दिए जाने की बात कही है वहीं उपस्थित अतिथियों ने कहा कि शिक्षा स्तर में सुधार तभी किया जा सकता है जब दोनों पक्ष का समन्वय सही ढंग से चला रहे अन्यथा इस पर सुधार किया जाना असंभव है

इस कार्यक्रम में ज्ञान प्रसाद यादव गौरीशंकर यादव, गौरी शंकर साहू, एवं शिक्षक श्रीमती विजय लक्ष्मी बीआरजी, श्रीमती शशि कला पोर्ते सीआरजी, श्रीमती लीला देवी प्रधान पाठक शिवरात पावली संजीव पटेल विष्णु सिंह ,आरती, शिवव्रत पावले,संध्या मनोज कृपाराम सज्जन राम शूश्री रंजनी वर्मन, सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *