गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान के तहत विकासखण्ड गरियाबंद एवं मैनपुर में 6 संकेतकों का लक्ष्य प्राप्ति हेतु 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक किया जायेगा। जिसका शुभारंभ गुरुवार 04 जुलाई को प्रातः 11 बजे से जिला मुख्यालय गरियाबंद के आक्सन हाल एवं 06 जुलाई को प्रातः 11 बजे से विकासखण्ड मैनपुर के सामुदायिक भवन में किया जायेगा। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव को नोडल अधिकारी एवं जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ सुश्री अंजली खलको एवं जनपद पंचायत गरियाबंद के सीईओ श्री अमजद जाफरी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
There is no ads to display, Please add some


