एसपी योगेश पटेल ने किया गांधीनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सरगुजा (गंगा प्रकाश)। थानों की कार्यशैली की चुस्त दुरुस्त बनाये रखने एवं थाना क्षेत्र में सख्त क़ानून व्यवस्था बनाकर आमनागरिकों कों शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के क्रम में पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भापुसे.) द्वारा गत दिवस थाना गांधीनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना परिसर एवं आवसीय परिसर का निरीक्षण कर थाना प्रभारी गांधीनगर से जप्तशुदा एवं लादावा वाहनों के सम्बन्ध मे अद्यतन जानकारी ली गई , जप्तशुदा एवं लादावा वाहनों के अंतिम दावा आपत्ति के समय सीमा पश्चात नीलामी प्रक्रिया मे उपरोक्त वाहनों कों शामिल किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा शस्त्रागार सहित मालखाना का निरीक्षण कर शस्त्रों की साफ सफाई सहित मालखाना मे रखे जप्तशुदा संपत्ति के सम्बन्ध मे जानकारी ली गई , थाना प्रभारी कों जप्तशुदा संपत्ति के सम्बन्ध मे न्यायालयीन प्रक्रिया पूर्ण कर नष्टीकरण योग्य संपत्ति कों नष्टीकरण कर निराकरण करने के दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही मालखाना एवं रिकॉर्ड रूम कों अलग कर व्यवस्थित करने निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना गांधीनगर के लंबित अपराध , लंबित चालान , मर्ग निकाल की समीक्षा की गई एवं अभियान चलाकर अधिक से अधिक वारंट तामिली करने विशेष दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना प्रभारी सहित सभी विवेचको को नये क़ानून के तहत प्रक्रियाओ का शतप्रतिशत पालन करने निर्देशित किया गया। ई-एफआईआर एवं जीरो एफआईआर के रजिस्टर चेक कर प्रतिदिन रजिस्टर संधारित किये जाने के निर्देश दिये गये। तीन दिवस के भीतर हस्ताक्षरित किये गये शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया , थाना में सभी रिकॉर्ड संधारित रखे जाने सहित महत्वपूर्ण रजिस्टर एवं अभिलेख कों संरक्षित रखे जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा विजिबल पुलिसिंग अंतर्गत थाना प्रभारी गांधीनगर को स्वयं संध्या गश्त एवं रात्रि गश्त पर निकलने , नशे के अवैध कार्यों मे लिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी नियंत्रण करने एवं जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।‌पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी अपराधों मे पीड़िता की शिकायत प्राप्त होने पर आरोपियों के विरुद्ध तत्काल सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना आये फरियादियों से नम्र व्यवहार कर थाना क्षेत्र में सख्त क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये लगातार सक्रिय होकर कार्यवाही करने और शातिर बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर थाना क्षेत्र मे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये। वार्षिक निरिक्षण के दौरान थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल , रीडर सहायक उप निरीक्षक गोमती यादव एवं गांधीनगर थाना के समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी शामिल रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *