
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. सारस्वत एवं जिला सचिव रोमन लाल साहू के मार्गदर्शन व डी ओ सी स्काउट आशीष साहू,डी ओ सी गाइड सीमा साहू के नेतृत्व में स्काउट गाइड की वार्षिक कार्ययोजना पर जवाहर नवोदय विद्यालय पाण्डुका में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ। तत्पश्चात जिला सचिव रोमन लाल साहू द्वारा जिले में चलने वाले स्काउट गाइड गतिविधियों का वार्षिक कार्य योजना (वार्षिक कैलेंडर) पर चर्चा करते हुए कहा कि अभी तक गरियाबंद जिले के 224 स्काउट गाइड, रोवर-रेंजर राज्यपाल से सम्मानित हो चुके हैं। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में 10 अंक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विद्यार्थियों को 15 अंक बोनस मिलता है। वही सत्र 2023-24 में 54 विद्यार्थियों को इनका लाभ मिला है। सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से दल गठन कर विधिवत रूप से स्काउटिंग पाठ्यक्रम, प्रवेश, प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान, पूर्ण कराने के साथ प्रैक्टिकल पर जोर देवें ताकि जिले से अधिक से अधिक स्काउट गाइड राज्यपाल एवं राष्ट्रपति अवार्ड प्रमाण पत्र परीक्षा में सफल हो सके। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जिला संघ की साधारण सदस्यता अवधि पूर्ण होने पर पुनः सदस्यता के सन्दर्भ में जानकारी के साथ साथ वार्षिक आय-व्यय का अनुमोदन कराया गया। जुलाई माह में जिले में तृतीय सोपान निपुण जांच परीक्षा होनी है जिसमें जिला स्तरीय तृतीय सोपान निपुण जाँच परीक्षा हेतु तिथि एवं स्थान निर्धारण व सत्र 2022-23 के राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण, 7 जुलाई को जिला स्तरीय वृक्षारोपण अगस्त में अंशदान राशि व पंजीयन, सितंबर में जनजागरूकता रैली अक्टूबर में गाँधी जयंती के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन स्वच्छता रैली नवंबर में स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह दिसंबर, जनवरी में जिला स्तरीय रैली ध्प्रशिक्षण का आयोजन, गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड, रोवर रेंजर की सहभागिता फरवरी माह में स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिवस को चिंतन दिवस के रूप में मनाते हुए प्रार्थना सभा का आयोजन एवं मार्च अप्रैल में राज्यपाल पुरस्कार आवेदन पत्र भरना, वार्षिक परीक्षा एवं राज्य द्वारा निर्देशित अन्य गतिविधि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्काउट गाइड संघ के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि अनुशासन स्काउट गाइड की रीढ़ है। जहाँ अनुशासन है वहाँ पर सफलता और संस्कार है। हम सभी को टीम वर्क बनाकर सकारात्मक सोंच के साथ कार्य करना होगा तो निश्चित सफलता मिलेगी। जिला मुख्य आयुक्त बैशाखू राम साहू ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड अनुशासित, चरित्रवान आत्मनिर्भर सेवाभावी, संस्कारवान नागरिक बनाने की शिक्षा देती है। जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. सारस्वत ने कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधियां सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से संचालित हो। छत्तीसगढ़ राज्य की स्काउटिंग का हमारे देश में अहम योगदान है। राज्य में प्रतिवर्ष स्काउटिंग गाइडिंग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम होते है। समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों में स्काउट गाइड की प्रमुख भूमिका रही है। स्काउट गाइड की गतिविधियां एक अनुशासित कार्यक्रम है। जिसमें निर्वाचन कार्य में सहयोग, रक्तदान, वृक्षारोपण, गांधी जयंती, साक्षरता रैली एवं सड़क सुरक्षा आदि कार्यक्रम सम्मिलित है। वही स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों में जिले की अब तक उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। जिला उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू ने कहा कि स्काउट गाइड के जो सदस्य बने है उनकी प्रत्येक कार्यक्रम में उपस्थिति हो एवं सहभागिता के साथ अपना विचार जरुर व्यक्त करें। महेंद्र राम (प्राचार्य) ने कहा कि अनुशासित रहो, डटे रहो, आगे बढ़ते रहो। यही स्काउटिंग गतिविधि का मुख्य लक्ष्य है। जिले में स्काउटिंग गतिविधियों की कोई भी कार्यक्रम के लिए यह संस्था हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगाण के साथ हुआ। इस अवसर पर सांख्यिकीय अधिकारी श्याम चंद्राकर, पूर्व जिला मुख्य आयुक्त डॉ रामकुमार साहू, आमंत्रित जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, चंद्रशेखर साहू जिला आयुक्त गाइड रेखा शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष प्रीतम सिन्हा, आजीवन सदस्य संजीव चंद्राकर, नूतन साहू, कमलेश साहू ए बी ई ओ अनिल धु्रव, युवराज साहू प्राचार्य विकासखंड सचिव एस एस कंवर, मुरारी लाल साहू, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, प्रेमलाल साहू टेक्निकल प्रभारी चैतन्य यदु, जिला मिडिया प्रभारी पूरन लाल साहू उपस्थित थे।