कृषि विभाग ने किया किसान खेत पाठशाला का आयोजन

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। विकासखंड के ग्राम अरंड एवं धमनी में कृषि विभाग ने पाठशाला किसान खेत पर कार्यक्रम कर कृषकों को काफी उपयोगी जानकारी दी। उपसंचालक कृषि चंदन राय ने एक जानकारी में बताया कि केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र रायपुर द्वारा किसान खेत पाठशाला अंतर्गत एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन के विषय पर ग्राम रावड़ एवं अरंड में कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में सब्जी एवं धान फसल के लिए एकीकृत कीट व्याधि प्रबंधन हेतु आगामी 16 सप्ताह तक कृषकों का किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया जाएगा जिसका गुरूवार को उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। किसानों को बीज उपचार, रोपाई फर्टिलाइजर प्रबंधन, कीटनाशक, फफूंदनाशाक आदि की जानकारी इस अवधि में प्रदान किया जाएगा। नीरज कुमार सिंह सहायक निर्देशक एंटों मोलॉजी, डॉ विकास चौहान सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी, अशोक कुमार सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी, उज्जवल शर्मा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान किया एवं किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में ग्राम रावड़ के सरपंच हलधर साहू, सचिव चंद्रहास साहू, कृषक दयाराम साहू, दिलीप साहू, राकेश साहू, नारद साहू, बिहारी यादव, हिच्छाराम साहू, सुशील साहू, संतोष साहू, नरोत्तम साहू, महेन्द्र, गंगाधर साहू, ललित साहू, दिनेश कुमार देवांगन, ओमप्रकाश साहू आदि कृषक उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *