
छुरा (गंगा प्रकाश)। ग्राम गिधनी में सोमवार को माता पहुंचनी मनाया गया।माताएं अपने संतान के निरोग जीवन के लिए शीतला मंन्दिर में शीतला माता की विशेष पूजा-अर्चना की गौरतलब है कि आषाढ़ कृष्ण पक्ष चतुदर्शी मां जगत जगजननी का वार होता है इस कारण माता पहुंचनी जुड़वास सोमवार को रखा गया।जहां बैगा एवं ग्राम प्रमुख द्वारा सुख,शांन्ति,समृध्दि के लिए मां शीतला की विशेष पूजा-अर्चना की गई।पश्चात् सभी भक्तों में नींम के पत्ते से छिड़काव किया गया माना जाता है कि वर्षा ऋतु के आगमन होते ही अनके प्रकार के कीट-पतंक विषैल जीव जन्तु का खतरा अत्यधिक होता है जिसके निदान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।माता पहुंचनी पर बडी़ संख्या में माताएं हाथों में पूजा का थाली लेकर शीतला मंन्दिर पहुंचकर मां शीतला की पूजा अर्चना की वही सेवा गीतों के साथ सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।जिसमें महिला,पुरुष,युवा, छोटे-छोटे बच्चे सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।