
धनंजय गोस्वामी
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र 76 के विधायक दलेश्वर साहू द्वारा गुरूवार को जानदर्शन पश्चात डोंगरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जीवनदीप समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई जिसमे स्वास्थ्य केंद्र को लेकर कई बिन्दुओ पर चर्चा हुई तथा साथ ही डोंगरगांव के सद्दाम खत्री को विधानसभा क्षेत्र 76 डोंगरगांव जिला राजनांदगाव जीवनदीप समिति स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव के विधायक प्रतिनिधि के रूप मे चयन किया गया।हर्ष व्यक्त करते हुए नगरपंचायत डोंगरगांव उपाध्यक्ष ललित लोधा,विरेंद्र बोरकर,आलोक चंद्राकर(बेमेतरा),किशोर बोहरा,वैशाली बोरकर,अखिलेश नखत,रवि शुक्ला,सोमन साहू,रोशन बंजारे,विशाल सोनी,दीपक देवांगन,प्रियंक जैन,डॉ.नरेंद्र साहू,महेंद्र वैष्णव,शेरू खान,अजय जैन,रितेश राजपूत,पुष्पेंद्र नेताम,चेतन मानिकपुरी,अब्दुल करीम,अमित ठाकुर,आकाश जैन,अरुणा देवांगन,विकास महोबिया,सहित अन्यजनो ने बधाई दी।