शीतला माता की हुई प्राण प्रतिष्ठा

धनंजय गोस्वामी 

डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। डोंगरगांव समीपस्थ ग्राम बेंदरकटा में  ग्राम की अधिष्ठात्री देवी शीतला माता  की प्राण प्रतिष्ठा छतीसगढ़ की परंपरा अनुसार गत दिनांक 15 जुलाई को जुड़वास त्योहार मनाकर  नव निर्मित  मन्दिर में  माता की मूर्ति की स्थापना विधिवत पूजा अर्चना के  साथ किया गया उक्त अवसर  पर मन्दिर परिसर में भोजन भंडारा में समस्थ ग्राम वासियो ने  शामिल होकर सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया इस  दैवीय आयोजन को सफल बनाने में खोरबाहरा साहू,भैया लाल सोनटेके, मुकेश उइके ,मधुकर सोनटेके,ग्राम के बइगा राजेन्द्र निषाद,देवार साहू फकीरा पटेल,जीवराखन यादव देवेंद्र साहू, एवम समस्त ग्राम वासियों का योगदान रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *