गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूल भावना को जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी स्कूलों में एक सप्ताह तक शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस तारतम्य में 22 जुलाई से शिक्षा सप्ताह मनाने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए है। जारी परिपत्र द्वारा समस्त शालाओं में दिवसवार गतिविधियों कराने के निर्देश दिए है, जिसमें पहला दिवस 22 जुलाई सोमवार को टीएलएम दिवस शिक्षकों को स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन एवं कक्षा में इनके उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। इसी प्रकार दूसरा दिवस 23 जुलाई मंगलवार को एफएलएन दिवस एफएलएन के क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों के मध्य जागरूकता विकसित करना, तीसरा दिन 24 जुलाई बुधवार को खेल दिवस खेल और फिटनेस के महत्व हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन करना, चतुर्थ दिवस 25 जुलाई गुरूवार को सांस्कृतिक दिवस विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भावना विकसित करने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएं। पांचवा दिवस 26 जुलाई शुक्रवार को कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस विभिन्न कौशलों को बढ़ावा देना, सीखने में डिजिटल पहल को प्रोत्साहित करना, छटवां दिवस 27 जुलाई शनिवार को मिशन लाइफ/इको क्लब का गठन, एक पेड़ मॉ के नाम का आयोजन स्कूलों में वृक्षारोपण और सातवॉ दिवस 28 जुलाई रविवार को सामुदायिक भागीदारी दिवस स्थानीय समुदाय, जनप्रतिनिधि, पालक, एसएमसी, पीटीए, पंचायती राज संस्थाओं से मिलकर अधिकतम भागीदारी न्यौता भोज कराने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम के अंतिम दिवस सभी शालाओं में न्योता भोज के आयोजन के साथ साथ उल्लास कार्यक्रम में जुड़ने संबंधी शपथ भी दिलाई जाएगी।
There is no ads to display, Please add some



