
माँ ही पहली शिक्षिका, पहला स्कूल”.. ग़फ़्फ़ु मेमन
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद नपा अध्यक्ष ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने माता के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड किया और साथ ही उन्होंने एक मार्मिक कैपसंन लिखा पोस्ट में उन्होंने अपनी माँ को अपना पहला गुरु बतलाया पालिका अध्यक्ष ने आगे लिखा,
माँ एक उम्मीद है, एक आस है परिवार की हिम्मत और विश्वास है,माँ संघर्ष की आंधियों में हौसलों की दीवार है परेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार है,मेरी माँ जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी है सबको बराबर का हक़ दिलाती यही एक महारथी है,माँ ज़मीर है माँ जागीर है मेरी माँ ही मेरे जीवन के सबसे बड़े शिक्षिका है
माँ एक शिक्षिका है माँ मित्र है और माँ ही एक सच्ची मार्गदर्सक- ग़फ़्फ़ु मेमननपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने अपनी माँ को अपने जीवन की पहली शिक्षिका बतलाते हुए ये लाइनें उनको समर्पित करते हुए लिखा
मेरे पिता मेरे राजनीतिक गुरु- ग़फ़्फ़ु

नपा अध्यक्ष ने कहा मेरे जीवन और मेरे रजिनितिक क्षेत्र में माता पिता के अलावा उनके जीवन में गुरुओ का बहुत बड़ा योगदान रहा है चाहे वो रजिनीति हो खेल हो या पढ़ाई मुझे हमेसा से ही गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ आज मै जो कुछ भी हूँ और जो भी सीखा पाया हूँ उन सब में मेरे गुरूजनो का बहुत बड़ा योगदान है,