गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय निकाय मंत्रालय के निर्देशानुसार नगर पंचायत फिंगेश्वर के सभी 15 वार्डो में अलग अलग दिन जनसमस्या निवारण शिविर 27 जुलाई से 10 अगस्त तक वार्ड के मुख्य स्थानों के भवनों में लगाया जावेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के राजस्व प्रभारी गोरेलाल परमार के प्रभारी के रूप में वार्ड क्रं. 1 में 27 जुलाई को वार्ड के शिव मंदिर के पास रंगमंच में, 28 जुलाई को वार्ड क्रं. 2 में वार्ड की शासकीय प्राथमिक शाला दर्रीपार रंगमंच में, वार्ड क्रं. 3 में 29 जुलाई को वार्ड के राईसमिल के पास रंगमंच में, 30 जुलाई को वार्ड क्रं. 4 में गोठान के पास रंगमंच में एवं वार्ड क्रं. 5 में 31 जुलाई को वार्ड के दुर्गा रंगमंच में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जावेगा। शिविर में सहायक कर्मचारी के रूप में नगर पंचायत के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन आदि उपस्थित रहेंगे। नगर पंचायत अधिकारी विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत के कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेश धु्रव प्रभारी के नेतृत्व में 1 अगस्त को वार्ड क्रं. 6 में बिजली ऑफिस के पास रंगमंच में, वार्ड क्रं. 7 में 2 अगस्त को शासकीय प्राथमिक शाला संजयनगर रंगमंच में, 3 अगस्त को वार्ड क्रं. 8 में रंगमंच में, 4 अगस्त को वार्ड क्रं. 9 में नया बस स्टैण्ड प्रतिक्षालय में तथा 5 अगस्त को वार्ड क्रं. 10 में भी यात्री प्रतिक्षालय में जनसमस्या निवारण शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसी तरह नगर पंचायत के जयप्रकाश बया कम्प्यूटर ऑपरेटर के प्रभार में 6 अगस्त को वार्ड 11 के लक्ष्मी चौक रंगमंच, 7 अगस्त को वार्ड 12 के जनपद कार्यालय के सामने रंगमंच, 8 अगस्त को वार्ड 13 में सांस्कृतिक भवन में, 9 अगस्त को वार्ड 14 में हल्बापारा रंगमंच तथा 10 अगस्त को वार्ड 15 में शासकीय प्राथमिक शाला रंगमंच में जनसमस्या निवारण शिविर रखा गया है। नगर पंचायत अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने नागरिकों से अपने वार्ड के शिविरों में नल कनेक्शन, राशनकार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार प्रकरण, कचरे की सफाई, स्ट्रीट लाईट की समस्या आदि पर आवेदन देकर त्वरित निराकरण हेतु जनसमस्या निवारण शिविर में भाग लेने की अपील की है। नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव ने नगर के नागरिकों से कहा कि ऐसे शिविरों में नागरिकों की छोटी छज्ञेटी समस्याएं तत्काल निराकृत की जावेगी। अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में भाग लेकर शिविर को सफल बनावें। शिविर में वार्ड पार्षदों की उपस्थिति भी होगी।
There is no ads to display, Please add some


