गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्रों में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर भी हड़ताल में जाने कि तैयारी में है। आपरेटरों ने अपनी दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना दिया है। धान खरीदी कार्य अभी शुरू भी नहीं हुआ है और इसे लेकर शासन-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। शासन कि महत्वपूर्ण योजना होंगी प्रभावित पैक्स कम्प्यूटरीकरण, प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना, किसान धान पंजीयन, खाद बीज वितरण, 24 जुलाई बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर आपरेटर संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया।

प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने बताया कि हमारी 2 सूत्रीय मांगो को संघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्रियों को, प्रदेश में खाद्य सचिव, सहकारिता सचिव, पंजीयक सहकारी संस्थाएं, प्रबंध संचालक मार्कफेड, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक, संयुक्त पंजीयक व नोडल अधिकारी पैक्स कम्प्यूटरीकरण, एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक रायपुर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है। इस आंदोलन में प्रदेश के धान उपार्जन केन्द्रों में कुल 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे। जिसमे 17 वर्षो से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्रों में अपनी सेवाये दे रहे हैं। हमारे हितों की ओर शासन-प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हमारी दो सूत्रीय मांग निम्नानुसार है

1.वर्तमान नवीन वित्त निर्देश 23/2024 के अनुसार संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्धि कर 23350 रूपये मासिक संविदा वेतनमान प्रदाय किया जाना, बोनस, भत्ता एवं भविष्य निधि लागू किया जाए।
पिछले खरीफ वर्ष का 7 माह का लंबित वेतन भुगतान तत्काल किया जाए। डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन भुगतान सीधे उनके बैंक खातो में किया जाए।
2.17 वर्षो से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरो को प्रथम नियुक्ति दिनांक से नियम बनाकर एक निश्चित विभाग में संविलियन कर नियमित किया जाए।
ज्ञापन देने में विनोद जायसवाल, पवन निर्मलकर, मीनाक्षी यादव, मोहन डहरिया, विद्याशंकर यादव, संतोष साहू, लता पटेल, प्रकाश अधिकारी, राजकुमारी साहू, अजय चंद्राकर, पुरुषोत्तम जाटवर प्रकाश यादव, योगेंद्र रजक, नरेंद्र सिन्हा, नरेश साहू, दुलार साहू, आशीष रजक, संदीप यादव, अनुज यादव,मुरली मनोहर दुबे, राकेश दुबे, पुरुषोत्तम बरेठ, सतरूपा साहू, प्रमिला मानिकपुरी, सना अली, ओमप्रकाश साहू हरिकिशन नायक,पितेश दास महंत एवं पुरे प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


