
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। न्यायधानी में दो अगस्त से तीन दिवसीय आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नाद मंजरी में सुश्री वासंती वैष्णव एवं पं. सुनील वैष्णव के निर्देशन में शहर के कला विकास केंद्र की छात्राओं ने अपना वर्चस्व कायम रखा। सब जूनियर वर्ग में कु. आहना सकुजा को “आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस ऑफ़ थी डे” से सम्मानित किया गया। कत्थक में मान्या दिवाकर को प्रथम स्थान एवं श्रीजा शुक्ला को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी वर्ग में सेमी क्लासिकल में सानवी जयसवाल प्रथम रही ,जूनियर वर्ग में आरणा वर्मा प्रथम एवं काव्य सिंह और आर्य सिन्हा युगल कत्थक में द्वितीय रही। सेमिक्लासिकल में आस्मी गुरुदिवान द्वितीय एवं शांभवी त्रिवेदी तृतीय रहीं। साथ ही सीनियर वर्ग में कला विकास केंद्र ग्रुप डांस को प्रथम पुरस्कार और “आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस ऑफ़ थी डे” से नवाज़ा गया , इसकी सकंपना में सुश्री ज्योति श्री बोहिदर वैष्णव का भी साहियों रहा। इस ग्रुप में कु सृष्टि गर्ग , अनन्या श्रीवास , गार्गी चतुर्वेदी , मानसी डगोर , प्रांजली गुप्ता , गुनगुन रावत , दक्षा विश्वकर्मा शामिल रही। इनके साथ प्रथम दिवस रोशन वैष्णव ने तबला में एवं मास्टर विकास गोस्वामी गायन पर तथा द्वितीय दिवस कलाकरो के साथ कलागुरु पं. सुनील वैष्णव तबला पर एवं लाला राम लोनिया गायन पर साथ संगत किये। इस आयोजन में प्राप्त सम्मान से कला विकास केंद्र के विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित हैं तथा मुम्बई में होने जा रही अगली प्रतियोगिता की तैयारी प्रारंभ कर दी है।