डोंगरगाँव से जंगलपुर तक विभिन्न ग्रामों में हुआ स्वागत

धनंजय गोस्वामी
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। केन्द्र एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगर से भव्य बाईक रैली निकाली गई. यह रैली नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण से प्रारंभ होकर ग्राम जंगलपुर में शहीद पूर्णानंद साहू के स्मारक पर पहुंचकर विसर्जित हुई. इस दौरान नगर सहित रास्ते में आने वाले विभिन्न ग्रामों मेंं शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों और ग्रामवासियों ने रैली का स्वागत किया. इस बाईक रैली का नेतृत्व पूर्व जिपं अध्यक्ष दिनेश गांधी कर रहे थे, वहीं इस भव्य रैली में एसडीएम श्रीकांत कोराम तहसीलदार प्यारेलाल नाग, सीएमओ दादू सिंह पाल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामकुुमार गुप्ता. मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रवेश ठाकुर . डीकेश साहू पार्षद गुलशन हिरवानी. जनपद सदस्य मनीष साहू. जितेंद्र सिन्हा. जागेश्वर यादव.अरुण जैन. मंजू त्रिपाठी. सरिता ढीमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहर के नागरिक शामिल हुए.



