गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्ड्रस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर परवानी एक बार पुनः कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है। उनके निर्वाचन पर उन्हें बधाई देते हुए छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्ड्रस्ट्रीज के प्रदेश मंत्री गरियाबंद जिला प्रभारी अरेन्द्र पहाड़िया ने कहा कि एक बार पुनः छत्तीसगढ़ के व्यवसायी एवं व्यवसाय जगत की आवाज अखिल भारतीय स्तर पर दिल्ली पहुंचेगी। उनके इस निर्वाचन से छ.ग. के व्यवसाय तो बढ़ेगे साथ ही साथ व्यवसाय में आने वाली समस्याओं के समाधान होंगे और व्यवसाय दिनदुना रात चोगुने के रफ्तार से बढ़ेगा। उनकी इस नियुक्ति से छ.ग. चेम्बर गौरवन्वीत हुआ है।
There is no ads to display, Please add some


