
छुरा/रसेला(गंगा प्रकाश)। गुरु कृपा विद्या मंदिर रसेला में कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व पूर्ण आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ ज्ञान के देवी मां सरस्वती और भगवान श्रीकृष्ण चन्द्र की छात्रा चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना कर अतिथियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना कर प्रार्थना किये। इस अवसर पर विधालय के बच्चे सुन्दर सुमधुर श्री कृष्ण भजन गाकर विधालय प्रांगण को आनंदमय बना दिया। पूरा प्रांगण श्रीकृष्ण की जयकारे से गूंजता रहा। नमन कुमार ने सांवली सुरतिया में मोहन, देवराज कपिल ने अर्चुत्तम केशव कृष्ण दामों दम, ओजस्वी यादव ने छोटी छोटी गैया, मोनालिसा अग्रवाल ने बहुत सुंदर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया। पढ़ने वाले बच्चों ने कृष्ण, राधा रानी, नंदबाबा, देवकी, वसुदेव, सुदामा सहित बालसखा के वेशभूषा में पहनकर आयें हुए थे, तथा बच्चों द्वारा मटका सजाओं प्रतियोगिता, बांसुरी सजाओं, मिट्टी से श्री कृष्ण जी की मूर्ति बनाया गया। और विधालय प्रांगण में बच्चों ने दही लुट मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपसरपंच परमेश्वर यादव, अभिभावक जगत राम यादव,पशु चिकित्सा डॉ बी आर मरकाम, विधालय के संचालक प्रशांत अग्रवाल सहित पालकगण उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दिये। इस मौके पर शिक्षकवृन्द यशवंत अग्रवाल, सोनिया ध्रुव,उत्तरा यादव, गंगा नेताम, आरती यादव,डी एस ध्रुव,पुकेश दीवान, दिव्या चक्रधारी, सावित्री कंवर,दूज राम ध्रुव, विवेक सोरी सहित अभिभावकगण व ग्रामीण उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


