गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। युक्तियुक्तकरण के संदर्भ में विशाल महाराणा (अनुविभागीय अधिकारी) द्वारा ब्लाक इकाई फिंगेश्वर के प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की बीआरसीसी भवन फिंगेश्वर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार जोशी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार साहू, विकासखंड स्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा एवं कौशलेश देवांगन (परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास) की उपस्थिति में आवश्यक बैठक ली। इस अवसर पर विशाल महाराणा (अनुविभागीय अधिकारी) ने युक्तियुक्तकरण के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी शाला जहां पर दर्ज संख्या 10 छात्र एवं शहरी क्षेत्र के शाला जहाँ पर 30 छात्र से कम हो ऐसे प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शालाओं का निकट शालाओं में समायोजन किया जाएगा। एक ही परिसर में संचालित होने वाले प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला का समायोजन होगा अर्थात प्राथमिक शाला का युक्तिकरण पूर्व माध्यमिक शाला के साथ होगा जिनके समस्त अभिलेख एवं सामग्री पूर्व माध्यमिक शाला के साथ संस्था प्रमुख सुरक्षित एवं संधारित् रखेंगे। समायोजन पश्चात शालाओं के अभिलेख एकीकृत होंगे उन्होंने आगे बताया कि एक ही परिसर में संचालित होने वाले प्राथमिक पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल शाला का समायोजन होगा, अर्थात प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला का युक्तियुक्त करण हाई स्कूल के साथ होगा। वही विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय पीएम श्री विद्यालयों का समायोजन नहीं किया जाएगा। साथ-साथ उन्होंने फिंगेश्वर ब्लॉक के शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बना हुआ होना चाहिए। जिससे छात्र छात्राओं को शासन से मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधा से वंचित न होना पड़े। विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार जोशी ने प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों से शाला में स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पद की जानकारी लेते हुए कहा कि जहाँ पर स्वीकृत से अधिक व्याख्याता कार्यरत है एवं जिन शालाओं में वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के शिक्षक है लेकिन संकाय संचालित नहीं हो रही है वहाँ के व्याख्याता अन्य जगह पदस्थ किए जाएंगे। मनीष देवांगन (लेखापाल) ने यू डाइस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी शालाओं के संस्था प्रमुखों द्वारा यू डाइस से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। इस अवसर पर प्राचार्य एम एल कंवर, एस एस कंवर, के आर निषाद, एम आर रात्रे, कमल पांडे, पूरन लाल साहू, नारायण निषाद, निरंजन तिवारी, डी के सेवई, नारायण चंद्राकर, दिनेश श्रीवास, नरेन्द्र यदु, मनहरण लाल यदु, चैतन्य यदु, कुमान सिंह धु्रव, ओमप्रकाश सिन्हा, वर्षा नेताम, सोनाली पवार, रंभा धु्रव, भारती साहू, गुलशन नंदा संकुल समन्वयक, भुवन यदु, पुराणिक धु्रव, गैंदूराम पटेल, संतोष साहू, नरेश साहू, सुखेन साहू, चुम्मन सिन्हा, अशोक सोनवानी, गिरवर यादव, धर्मेंद्र ठाकुर, चेतन गायकवाड़, ललित डड़सेना, जयंत यदु, नेतराम तारक व ब्लॉक के प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


