गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली के प्राचार्य पूरनलाल साहू ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर नवमी से बारहवीं तक के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मिठाई खिलाकर शाला परिसर में आम, नींबू, अमरूद एवं नीम का पौधारोपण किया। इस अवसर पर प्राचार्य पूरनलाल साहू ने कहा कि हमें अपने जन्म दिवस पर पौधारोपण जरूर करना चाहिए उन्होंने आगे वृक्ष की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि हमारे जीवन में पेड़ पौधों का बड़ा महत्व है पेड़ पौधे प्रकृति के अभिन्न मित्र होते हैं जो वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में सहायक होते है। आजकल लगातार वनों की अंधाधुंध कटाई होने के कारण भीषण गर्मी बढ़ने लगी है अतः सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है इस अवसर पर प्राचार्य पूरनलाल साहू, व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, विनय कुमार साहू, नरेंद्र कुमार वर्मा, रेखा सोनी, गीतांजली नेताम, संतोषी गिलहरे, नकुल राम साहू, रुद्र प्रताप साहू, भृत्य आकाश सूर्यवंशी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some




