डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। डोंगरगांव बिजली ऑफिस के पास दुर्घटना में ग्रस्त एक बंदर जो मृत हो चुका था जिसे श्री नंदेश्वर गौ सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा मोबाइल के माध्यम से डायल 112 को सूचना दिया जिसपर डायल 112 के आरक्षक छोटेलाल साहू क्रमांक 1409, चालक रवि निर्मलकर क्रमांक 940 तत्काल घटनास्थल पहुंचे और सभी के द्वारा मिलकर मृत बंदर का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।
There is no ads to display, Please add some




