गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। सांप काटने से एक शालेय छात्रा की मौत हो गई। इन दिनों लगभग प्रति दिन जहरीले सांप की शिकायत गांव से आ रही है। नगर के रानी श्यामकुमारी देवी उच्चतर माध्यमिक शाला में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं की छात्रा कुमारी टिकेश्वरी साहू पिता गजानंद साहू ग्राम चैतरा को उसके घर में सर्प ने नींद में ही डस लिया। जिसका पता तुरंत नहीं चल सका। सर्प का जहर का असर होने पर उसे सामुदायिक अस्पताल फिंगेश्वर लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे महासमुंद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया। महासमुंद में भी उसका इलाज किया गया लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे वहां के डॉक्टरों ने रायपुर अस्पताल रिफर कर दिया। रायपुर में इलाज के चलते उसकी 29 अगस्त को मौत हो गई। इस बात की पुष्टि ग्राम के सरपंच संजय कंडरा एवं दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष जागेश्वर साहू ने की है। इस अंचल में सर्प काटने से यह तीसरी मौत है। इसके पहले ग्राम भसेरा के मॉ-बेटी की भी सर्प काटने से मौत हो गई थी।
There is no ads to display, Please add some




