छुरा (गंगा प्रकाश)। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ठ विद्यालय राजिम में किया गया। इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल दादरगॉव पुराना के शिक्षक ऋषि कुमार साहू का सम्मान उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में किया गया।शिक्षा विभाग जिला गरियाबन्द द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रोहित साहू विधायक राजिम उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता आनन्द कुमार सारस्वत जिला शिक्षा अधिकारी ने की।
सम्मान समारोह में छुरा वि ख के शासकीय हाई स्कूल दादरगॉव पुराना में पदस्थ ऋषि कुमार साहू का सम्मान प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल देकर किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक के. एस. नायक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर .पी. दास, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा, सहायक जिला सांख्यकीय अधिकारी श्याम चंद्राकर, सहायक परियोजना अधिकारी बी. पी. सिंग, ए. पी .सी. मनोज केला इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




